Road Accident: कुमाऊं में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत ,एक घायल

Uttarakhand Kumaun News , Four died in road accident:
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल अंतर्गत पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जिनमें दो घटनाएं नैनीताल जिले की हैं जबकि एक हादसा उधम सिंह नगर जिले में हुआ है।
नैनीताल में खाई में गिरी बाइक एक की मौत ,दूसरा घायल
नैनीताल। नैनीताल जिले के दो गांव के पास खाई में बाइक गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। किच्छा निवासी दीपक पाल (25) और उसका दोस्त विवेक पाठक (26) बाइक (यूके 06 एक्यू 3051) से घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। शाम करीब 5:30 बजे दोनों घर लौट रहे थे। दो गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल विवेक पाठक ने किसी तरह तरह पुलिस को डायल 112 पर सूचना देकर मदद मांगी। मौके पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकाला। इस दौरान दीपक पाल बेहोशी की अवस्था में था। चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि आपातकाल सेवा 108 की मदद से दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया। इधर सुशीला तिवारी अस्पताल में घायल दीपक पाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं विवेक पाठक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है।
हल्द्वानी सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
हल्द्वानी। हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कमलेश सोनी पुत्र यादव लाल निवासी गोरापड़ाव गौला गेट अपनी बाइक संख्या -बीआर 05एवाई-2617 से लगभग 10:45 बजे हल्द्वानी से अपने घर गोरापड़ाव जा रहे थे कि तल्ली हल्द्वानी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे युवक का सिर व हाथ पूरी तरह कुचल गया, जबकि सिर में पहना हेलमेट भी चकनाचूर हो गया।
मंडी चौकी प्रभारी श्री राणा ने बताया कि युवक सुनार का काम करता है, और अभी-अभी उसने गोरापड़ाव गौला गेट के समीप ही दुकान खोली थी। घटना के बाद सड़क में लोगों का जमवाड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात सुचारु करवाया और मृतक को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी अस्पताल में भिजवा दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरा से अज्ञात वाहन का पता लगाएगी। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की पत्नी और परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।
नानकमत्ता में कार की टक्कर से दो युवकों की मौत
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में देर रात को सड़क हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए है। इस हादसे के बाद दोनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी चौहान और सर्वेश कुमार देर रात को बाइक पर घर से घूमने के लिए निकले थे जैसे ही दोनों नानकमत्ता तिराहे बाइपास के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार सन्नी चौहान और सर्वेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार का ड्राइवर भी अपना वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। वहीं राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार सन्नी की नानकमत्ता में टेंट हाउस की दुकान है. वहीं पड़ोस की आटा चक्की पर सर्वेश कुमार करता था ,दोनों अच्छे दोस्त थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें