चंपावत: जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में गोल्ज्यू कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा

₹473 करोड़ की लागत से विकसित होगा गोल्ज्यू कॉरिडोर, डेस्टिनेशन वेडिंग, ओपन-एयर थिएटर व पर्यटन के नए आयाम होंगे शामिल
Champawat News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की “आदर्श चंपावत” की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में, चंपावत को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से राज्य का एक प्रमुख केंद्र बनाने हेतु ₹473 करोड़ की लागत से गोल्ज्यू कॉरिडोर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसकी प्रगति की समीक्षा गुरूवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित बैठक में की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना केवल बुनियादी ढांचा विकास नहीं है, बल्कि यह जनपद की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्था और स्थानीय जीवनशैली को पर्यटन के माध्यम से राज्य, राष्ट्र और वैश्विक स्तर से जोड़ने का प्रयास है।
गोल्ज्यू कॉरिडोर को “डेस्टिनेशन वेडिंग” हब के रूप में विकसित कर देश-विदेश से पर्यटको को यहां विवाह, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आकर्षित किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र में पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
बैठक में बताया गया कि परियोजना के अंतर्गत ओपन-एयर थिएटर, आधुनिक स्टेडियम, गोलू देवता कॉरिडोर, पर्यटक सुविधाओं से युक्त होटल, सामाजिक आयोजनों के लिए प्लाज़ा, व्यावसायिक गतिविधियों के लिए समर्पित क्षेत्र, पर्याप्त पार्किंग, पर्यटन जोन और सड़कों का चौड़ीकरण जैसे प्रमुख अवयव शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्य आपसी समन्वय, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं मास्टर प्लान की समग्र दृष्टि के अनुरूप हों, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का टकराव न हो और एकीकृत विकास संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह परियोजना स्थानीय संस्कृति और पर्यावरण की मर्यादाओं के अनुरूप तैयार की जाए। उन्होंने कहा, “गोल्ज्यू कॉरिडोर जनपद चंपावत की सांस्कृतिक आत्मा का आधुनिक पर्यटन से संवाद है, और इसके माध्यम से चंपावत न केवल राज्य बल्कि देश के पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान प्राप्त करेगा।”
बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, एस.पी.ए दिल्ली के विशेषज्ञ, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, यूयूएसडीए अंकित आर्या, एआरटीओ मनोज कुमार, ईई लोनिवि एम सी पलड़िया सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें