रुद्रप्रयाग: जिला सभागार में समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने दिए निर्देश
Rudraprayag News- जिला सभागार रुद्रप्रयाग में आज जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) समिति, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण समिति, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP), जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति तथा नशामुक्त भारत अभियान से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस विभाग तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी से प्राप्त मामलों की स्थिति एवं भुगतान प्रगति की समीक्षा की।
माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण मामलों की समीक्षा करते हुए उपजिलाधिकारी से लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लीड बैंक अधिकारी को वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु बैंकों में अलग काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
नशामुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद में डीडीएसी (De-addiction Centre) स्थापित करने हेतु राजकीय चिकित्सालय माधवाश्रम, कोटेश्वर के भवन का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा, तथा सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



