Uttarakhand: STF ने दो और इनामी बदमाश दबोचे , सेना के जवान की हत्या के हैंं आरोपी

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ का इनामी वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है इसी क्रम में एसटीएफ ने दो और कुख्यात अपराधियों को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी हरिद्वार में भारतीय सेना के जवान की हत्या में शामिल थे।
इनका साथी कुछ ही दिन पहले एसटीएफ से हत्थे चढ़ा था। इस पर दोनों कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे थे। पुख्ता सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापा मारकर दोनों को दबोच लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में कुख्यात ईनामी अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए एसटीएफ ने अभियान चला रखा है।
इसी क्रम में आज पुनः एसटीएफ की एक टीम ने पानीपत हरियाणा मे छापा मारकर हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की हत्या में शामिल 10–10 हजार रूपये के 02 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की है। तीन दिन पहले एसटीएफ की टीम ने इसी मामले में शामिल दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया था। उसके दो साथी राजपाल और गौरव थाना रुड़की हरिद्वार से वांछित चल रहे थे। जो कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे थे।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पिछले 36 घंटे में एसटीएफ की ओर से तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।एसटीएफ की सभी टीमों की ओर से अलग अलग राज्यों में इनामियों की गिरप्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। इसके परिणाम स्वरूप अब तक पिछले एक महीने में 18 इनामियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पानीपत से गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों में राजपाल सिंह पुत्र राय सिंह और गौरव पुत्र सुरेश निवासी गण ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत हरियाणा शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें