धर्म प्रवाह: महाशिवरात्रि पर लोक कल्याण की कामना , राप्ती तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ
- सत्य साधक गुरु जी ने की सभी भक्तजनों की सुख समृद्धि की कामना
धर्म प्रवाह: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी द्वारा लोक कल्याण की कामना को लेकर यूपी के श्रावस्ती जनपद अंतर्गत राप्ती नदी के पावन तट में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया इस दौरान गुरुजी ने समस्त भक्त जनों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया है।
शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर लोक कल्याण की कामना को लेकर सत्य साधक गुरु जी के दिशा निर्देशन में राप्ती नदी तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया , 6 घंटे तक चले महायज्ञ में देश और विश्व में सुख शांति एवं समस्त जीव मात्र के कल्याण की कामना की गई।
इस अवसर पर गुरु जी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ त्याग ,तपस्या और करुणा की मूर्ति हैं। गुरु जी ने कहा त्याग करने वाला ही पूजनीय होता है। भगवान शिव ने सोने की लंका रावण को दान कर दी और सब कुछ त्याग कर दिया, लोक कल्याण के लिए उन्होंने विषपान किया इसलिए ही उन्हें महादेव कहा जाता है।
गुरुजी ने कहा लोकमंगल की कामना को लेकर निस्वार्थ भाव से किया गया कर्म कभी भी निष्फल नहीं जाता है , यदि हम जनकल्याण के उद्देश्य से किसी मार्ग में अग्रसर होते हैं तो प्रकृति भी अनेक रूपों में हमारी मदद करती है।
गुरुजी ने कहा मानव जीवन अत्यंत दुर्लभ है , और जो इस पृथ्वी लोक पर जन्मा है उसका मरण भी निश्चित है। गुरुजी ने कहा हम कितना लंबा जीवन जिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है हमें इस बात पर मनन करना चाहिए कि इस धरती पर आकर हमने लोक कल्याण के लिए क्या किया।
गुरु जी ने कहा हमें कोई भी अपना कर्म लोक कल्याण को समर्पित करके ही करना चाहिए। लोक मंगल को किया गया कार्य भगवान को समर्पित हो जाता है।
इस अवसर पर सत्य साधक श्री गुरु जी ने सभी भक्तजनों की सुख समृद्धि की जग जननी मां पीतांबरी से कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गुरु जी के परम शिष्य बबलू सिंह समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें