धर्म प्रवाह: सत्य साधक गुरुजी पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड , जानिए पूरा कार्यक्रम

नवरात्रि में दतिया धाम में करेंगे मां बगलामुखी साधना
नैनीताल। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी धर्मयात्रा के तहत देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। गुरुजी यहां पर अगले कुछ दिनों तक कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भक्तों को दर्शन देंगे। इस दौरान गुरुजी भक्तों की तमाम समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।
ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि सत्य साधक गुरुजी शुक्रवार सांयकाल हल्द्वानी में पहुंच गए हैं। गुरु जी के देवभूमि आगमन की सूचना मिलते ही तमाम भक्तजन उनके दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया गुरुजी एक सप्ताह तक देवभूमि प्रवास पर रहेंगे , उसके उपरांत गुरुजी नवरात्रि के पावन अवसर पर दतिया धाम में लोक मंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी की साधना करेंगे। उन्होंने बताया गुरुजी वापसी में हल्द्वानी से रामपुर , उसके बाद बरेली, बहराइच , लखनऊ और झांसी में भक्तों को दर्शन देने के उपरांत प्रथम नवरात्रि को श्री पीतांबरी पीठ दतिया धाम मध्य प्रदेश में साधना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया गुरु जी यहां पर 36 दिवसीय साधना करेंगे इसके उपरांत मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन होगा। उन्होंने बताया गुरूजी द्वारा चौथी बार दतिया धाम में साधना का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें