Uttarakhand Crime: हाईवे के पास युवती का शव मिलने से सनसनी , गला रेतकर हत्या की आशंका
वारदात की जांच में जुटी है पुलिस
युवती के शिनाख्त के किए जा रहे प्रयास
देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है, यहां एक युवती की हत्या कर उसका शव राष्ट्रीय राजमार्ग के पास फेंका गया है। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार- देहरादून राजमार्ग पर ऋषिकेश तीन पानी पुलिया के समीप एक युवती का शव मिला है। गला रेतकर युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही। पुलिस मौके पर पहुंची है और फ़िलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवती की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है।
सोमवार सुबह जब राहगीरों ने युवती का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर खून भी पड़ा हुआ था, जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसी स्थान पर किसी धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है।
सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।
एसएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह स्वंय मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणो के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी तथा घटना के अनावरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया । शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें