देहरादून – शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी राहत की खबर , देखें
उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर इन शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर
देहरादून। शासन ने अपने मूल संवर्ग में न्यूनतम पांच वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों से अंतरमंडलीय तबादले के लिए आंवदेन मांगे हैं। ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने मूल संवर्ग में न्यूनतम पांच वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी कर ली है, वे संवर्ग परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षक/ शिक्षिकाएं जिस संवर्ग में चयनित/नियुक्त हुए हैं उसी संवर्ग के लिए आवेदन करेंगे।
संवर्ग परिवर्तन हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के सम्बन्ध में शासन द्वारा एसओपी जारी की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने शिक्षकों के मंडल परिवर्तन के संबंध में मंडलीय अपर निदेशकों को जारी निर्देश में कहा, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा (संशोधन) नियमावली में यह व्यवस्था है कि ऐसे शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में एक बार मंडल परिवर्तन की सुविधा मिलेगी, जिसने विभाग में कम से कम पांच साल की संतोषजनक सेवा पूरी कर ली है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने एसओपी जारी करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
प्रस्ताव के आधार पर ऐसे सहायक अध्यापक एलटी जिनकी अपने मूल संवर्ग में पांच साल की संतोषजनक सेवा पूरी हो चुकी है।
उत्तराखंड -सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों से अंतरमंडलीय तबादले के लिए मांगे आवेदन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें