Uttarakhand: पीने को नहीं दी चिलम तो कर दी हत्या, पढ़िए सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने रामनगर के हत्याकांड का किया खुलासा
रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर में युवा की पत्थर से कुचलकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पीने को चिलम नहीं दी तो आवेश में आकर कर दी उसने हत्या।
नशे की लत में मनुष्य इस कदर हैवान बन जाता है कि वह इसके लिए हत्या भी कर देता है। रामनगर में बाईपास पुल के पास हुई हत्या का कारण भी नशे की लत ही रही। पीने के लिए चिलम नहीं मिलने के कारण आक्रोश में आये युवक ने ही पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गत रविवार को रामनगर के कोसी नदी बाइपास पुल के समीप मंदिर परिसर में युवक का शव बरामद किया गया था । युवक की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या की गई थी। जिसकी शिनाख्त मोहल्ला गुलरघट्टी नई बस्ती निवासी चंद्रसेन कश्यप उर्फ चांद पुत्र सीताराम कश्चप के रूप में की गई। पुलिस की टीमें हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई थी। मंगलवार को पुलिस ने मोहल्ला बंबाघेर निवासी सौरभ चंद्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सौरभ व तीन अन्य युवकों ने मृतक चंद्रसेन के साथ मंदिर परिसर में चिलम पी। चंद्रसेन द्वारा सौरभ को एक ही बार चिलम पीने को दी। जिसके बाद आरोपी का मृतक युवक से विवाद भी हुआ था। कुछ देर बाद आरोपी व अन्य तीनो युवक वहां से चले गए। करीब आधे घंटे बाद आरोपित सौरभ फिर चंद्रसेन के पास आया। दरी बिछाकर पेड़ के नीचे सोए चंद्रसेन सिर पर पत्थर मार दिया। जिससे सौरभ उसकी मौत हो गई। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें