Uttarakhand: बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले दरिंदे को फांसी की सजा
- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या के मामले में मामा- भांजे दोषी करार , मुख्य अभियुक्त भांजे को फांसी की सजा
हरिद्वार। नाबालिक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है विशेष न्यायधीश पोस्को अदालत की एडीजी ने मुख्य अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई है साथ ही 1. 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं सह अभियुक्त को कोर्ट ने 5 साल की सजा और एक लाख का जुर्माने का फैसला सुनाया है जबकि तीसरे अभियुक्तों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।
घटना के बाद से ही मुख्य अभियुक्त मामा और सह अभियुक्त भांजा अभी भी रोशनाबाद जेल में बंद है।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2020 को कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के ऋषिकुल कॉलोनी के एक मकान में 9 साल की बच्ची का शव एक बक्से में कपड़ों के बीच से बरामद हुआ था. मामले में पुलिस ने मकान के मालिक राजीव कुमार और उसके भांजे रामतीर्थ यादव को गिरफ्तार किया था. बच्ची के पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई थी की उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और उसका गला घोटकर मौत के घाट उतारा गया था।
बता दें कि आरोपी घर के बाहर खेल रही बच्ची को पतंग दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था जहां उसने बाद में उसके साथ बलात्कार करते हुए उसकी हत्या कर दी थी। बच्ची के शव को आरोपी ने अलमारी में छिपा दिया था।
बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रामतीर्थ यादव, उसके मामा राजीव कुमार और उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी गंभीर चंद उर्फ गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों मूल रूप से सुल्तानपुर उप्र के निवासी हैं और ऋषिकुल कालोनी में रह कर कारोबार करते थे।
सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से 21 गवाह पेश किए गए। दोनों पक्षों को सुनने तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने मुख्य अभियुक्त रामतीर्थ यादव को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का दोषी पाया, जबकि उसके मामा राजीव कुमार को साक्ष्य छिपाने का दोषी पाया। तीसरे आरोपित गंभीर चंद को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें