Uttarakhand : अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार ,30 लाख की अफीम बरामद , video

उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 30 लाख रुपए की अफीम के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बदायूं से अफीम लाकर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बेचता था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन किलो अफीम के साथ एक अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, सीओ एसटीएफ सुमित कुमार पांडेय ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि तीन जून को कुमाऊं एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी कि अचानक सामने से आ रहा व्यक्ति टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार निवासी ग्राम ताल गोटिया फरीदपुर बरेली यूपी बताया। टीम ने उसके कब्जे से 2 किलो 926 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये कीमत आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गांव फरीदपुर में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती है और लोग अपने-अपने गांव से अफीम इकट्ठा कर उसे बेचते हैं। जहां से वह सस्ते में अफीम की बड़ी खरीद कर सीमावर्ती यूपी के रास्ते इलाके में महंगे दामों पर फुटकर में बिकवाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें