Uttarakhand : फूलचट्टी के पास नदी में डूबा किशोर ,SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी video
शैक्षिक टूर पर छात्रों का दल आया था ऋषिकेश घूमने , गंगा नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
Dehradun News: उत्तराखंड के ऋषिकेश अंतर्गत फूलचट्टी में शैक्षिक टूर पर आए एक दल का एक छात्र गंगा नदी में डूब गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर किशोर की ढूंढ खोज प्रारंभ कर दी है नदी में डूबे छात्र की पहचान साकिब पुत्र इसरार अहमद, 15 वर्ष, निवासी- ग्राम- हलौरा, तहसील- तुलसीपुर, गौडा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई ।
घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि फूलचट्टी में आश्रम के पास एक किशोर गंगा नदी में डूब गया है जिसकी खोजबीन हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना के बाद वरिष्ठ कांस्टेबल किशोर कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने नदी में लापता छात्र की खोजबीन प्रारंभ कर दी।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से एक स्कूल से 60 बच्चों के ग्रुप में भ्रमण के लिए आया हुआ था, जो कक्षा सात का छात्र बताया जा रहा है। उक्त किशोर अपने साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने गया था जहाँ पानी के तेज बहाव में आने से बह गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें