Uttarakhand (weather alert): राज्य में तीन दिन जमकर बरसेंगे बादल , जानिए अपने जनपद का हाल

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं राज्य के कई जनपदों में पिछले चार दिन से बारिश का दौर जारी है
मौसम विभाग ने राज्य में तीन अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है बरसात के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले 3 दिन ऑरेंज अलर्ट जोन में रखे हैं। जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के मद्देनजर पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को राज्य के देहरादून ,नैनीताल , पिथौरागढ़ , बागेश्वर ,टिहरी ,हरिद्वार ,पौड़ी ,उधम सिंह नगर आदि जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके अलावा 1 और 2 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश की संभावना है 3 अगस्त को नैनीताल और बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज से अगले तीन दिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है
पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की आशंका है। इसके अलावा नदी-नालों के उफान पर आने और निचले क्षेत्रों में जलभराव होने के आसार हैं। इसको लेकर सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मानसून के पूरे सक्रिय रहने के चलते पिछले 24 घंटे में सामान्य से 90 फ़ीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है अल्मोड़ा जिले में 29 मिलीमीटर बागेश्वर जिले में 42 मिलीमीटर चमोली जिले में 26 मिलीमीटर देहरादून जिले में 52 मिलीमीटर नैनीताल जिले में 21 मिलीमीटर हरिद्वार जिले में 44 मिलीमीटर रुद्रप्रयाग में 50 मिलीमीटर और उत्तरकाशी में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है इसके अलावा टनकपुर में 95 एमएम, ज्योलिकोट में 56 एमएम, धनोल्टी में 51 एमएम, नैनीताल में 41 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें