चंपावत: जनता मिलन दिवस में 70 शिकायतों पर हुई त्वरित कार्यवाही – प्रशासन पर बढ़ा जनता का भरोसा

Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनता मिलन दिवस पर लगातार त्वरित कार्यवाही से आमजन का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत होता जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर कुल 70 प्रकरण सामने आए, जिनमें पेयजल, विद्युत, सड़क, कृषि, पशुपालन, आवास, शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं आपदा प्रबंधन सहित अन्य मामले लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गये। अपर जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए।
राहुल सिंह माहरा, ग्राम त्यारसौं, खेतीखान (लोहाघाट) – आर्थिक सहायता व आवास हेतु मकान दिए जाने के आवेदन पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लोहाघाट को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
अमर राम, पुत्र चेत राम, ग्राम गोली, जनकाण्डे, खेतीखान (लोहाघाट) – पुस्तैनी भूमि (खाता संख्या 639, सरान 10176) में नाम दर्ज कराने संबंधी प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लोहाघाट व अन्य अधिकारियों को ऐसे सभी मामलों को प्राथमिकता से निरस्त करने के निर्देश दिए।
अशोक माहरा, निवासी जनकाण्डे, पाटी – मढपगंगोल क्षेत्र की जाख सिरतोली सड़क पर झाड़ी कटान हेतु प्रस्तुत आवेदन पर अपर जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
संदीप भट्ट, निवासी जी.आई.सी. रोड, चम्पावत – नगरपालिका क्षेत्र की नालियों की सफाई संबंधी प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने के आदेश दिए।
रजनी देवी, निवासी मण्डलक, लोहाघाट – बैंक ऋण माफी, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ एवं पुत्री की पढ़ाई हेतु सहायता के प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए तथा पेंशन संबंधी प्रकरण पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में रमेश चन्द्र जोशी (ग्राम ढुंगा जोशी, बाराकोट), श्रीमती नीमा (चौदमारी, लोहाघाट), अनिल जोशी (ढुंगा जोशी, बाराकोट), लक्ष्मी ( ग्राम ढुंगा जोशी, बाराकोट), भुवन चौबे ( खैसकाण्डे, लोहाघाट), लीलामणि भट्ट ( कोट अमोडी, चम्पावत), राहुल सिंह माहरा (ग्राम त्यारसौं, खेतीखान), अमर राम (ग्राम गोली, जनकाण्डे, खेतीखान), त्रिलोक सिंह कार्की (ग्राम बिसौन बाजरीकोट, चम्पावत), दयाकिशन पंगरिया (ग्राम सिप्टी, चम्पावत), ललित भट्ट सहित कुल 70 प्रार्थी शामिल रहे।
सभी उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं जैसे – आवास, पेंशन, आर्थिक सहायता, राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज करने, सड़क निर्माण एवं मरम्मत, जलनिकासी व नाली सफाई, शिक्षा एवं छात्रवृत्ति, बैंक ऋण माफी, विद्युत एवं दूरसंचार समस्याएँ, महिला स्वयं सहायता समूहों को सहयोग, ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य आदि से संबंधित माँगें प्रस्तुत कीं।
अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और विभागीय स्तर पर किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, उप जिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें