हल्द्वानी – रेलवे ट्रेक पर युवक का शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी है पुलिस
Haldwani News: रेलवे ट्रेक के किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी-लालकुआं गौला बाईपास रोड आँवला चौकी गेट के समीप रेलवे ट्रेक के किनारे शनिवार को युवक का शव पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू निवासी 30 वर्षीय नीरज जोशी पुत्र मुरली मनोहर जोशी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है प्रथम दृश्य प्रतीत हो रहा है कि युवक ट्रेन से नीचे गिरा होगा।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे लाश पड़े होने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की तो मृतक के शरीर में जगह-जगह चोट है। संभवत युवक ट्रेन से नीचे गिरा होगा परिजनों को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें