नैनीताल: हल्दूचौड़ फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन जारी ,दो और गिरफ्तार
अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार
Nainital News: नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने इस प्रकरण में दो और फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
घटना का विवरण
लालकुआं कोतवाली में बीते 22 अक्तूबर को पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र निवासी दौलिया नंबर एक हल्दूचौड़ ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि ग्राम देवरामपुर में पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में हुए हंगामे के दौरान उन्होंने मोहित जोशी व राजू पांडे को समझाने का प्रयास किया था। इससे नाराज होकर मोहित और राजू ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप था कि बाद में जब वह अपनी दुकान के पास खड़े थे तो दोनों युवक कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी के साथ कार से वहां पहुंचे और जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
मुकदमा उपरोक्त में पुलिस द्वारा पूर्व में कुल 08 नफर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहनो/पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद किया गया तथा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा शेष फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे को मोतीनगर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कार्तिक रजवार पुत्र भीम चन्द निवासी- 02 किलोमीटर पश्चिमी राजीवनगर घोङानाला थाना लालकुआँ नैनीताल उम्र- 23 वर्ष
2- प्रतीक जोशी पुत्र शंकर जोशी उम्र- 26 वर्ष निवासी अमृतपुर भोरसा थाना भीमताल जिला नैनीताल हाल अस्पाल परिसर मोटाहल्दू थाना लालकुआं नैनीताल।
पुलिस टीम
1- डी.आर.वर्मा,
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
2- उपनिरीक्षक गौरव जोशी,
3- अ0 उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी,
4- कांस्टेबल अनील शर्मा
5- कांस्टेबल गुरमेज सिंह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें