Uttarakhan News: पीएम मोदी का आज कुमाऊं दौरा , देंगे यह सौगातें , देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Pithoragarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं! यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को उतर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाहन 8:05 बजे जनपद के ज्योलिकांग हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वाहन 8:20 बजे ज्योलिकांग हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाहन 8:30 बजे पार्वती कुंड पहुंचकर दर्शन और पूजन करेगें। तदुपरान्त पार्वती कुण्ड से सड़क मार्ग द्वारा ज्योलिकांग हेलीपैड पहुंचकर वहां से पूर्वाहन 9:05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर पूर्वाहन 9:20 बजे गूंजी हेलीपैड पहुंचेगें! वहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग द्वारा पूर्वाहन 9:35 बजे “जे एण्ड के” राईफल्स पोस्ट पर पहुंचेंगे जहां पर प्रधानमंत्री स्टाल निरीक्षण,स्थानीय लोगों के साथ बातचीत एवं स्थानीय कला प्रदर्शनी का निरीक्षण करेगें तथा आर्मी, बीआरओ एवं आइटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री वहां से सड़क मार्ग से गूंजी हेलीपैड पहुंचकर पूर्वाहन 10:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद अल्मोड़ा के सुखियाताल हेलीपैड के लिए रवाना होगें तथा अपराह्न 1.10 बजे सुखियाताल हेलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 1:35 बजे जनपद के नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से अपराह्न 2:10 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर अपराह्न 2:30 बजे पिथौरागढ़ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर प्रधानमंत्री स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण तथा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे! इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3:50 बजे स्पोर्टस स्टेडियम से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 4:15 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली के लिए प्रस्थान करेगें।
कुमाऊं में 4200 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री
विकास कार्यों का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनीं 67 ग्रामीण सड़कों और 25 ब्रिज नौ जिलों में निर्मित नौ खंड विकास कार्यालय केंद्रीय सड़क निधि से उच्चीकरण होने वाली कौसानी-बागेश्वर, धारी-डोबा-गिरिछीना व नगला-किच्छा रोड अल्मोड़ा जिले के पेटशाल-पनुवानौला-दन्या रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 309बी) व टनकपुर-चल्थी (एनएच 125) का उच्चीकरण। पेयजल से जुड़ी तीन परियोजनाएं, 38 पंपिंग योजनाएं, 419 गुरुत्वाकर्षण जलापूर्ति योजनाएं और तीन ट्यूबवेल आधारित जल आपूर्ति योजनाएं। पिथौरागढ़ की थरकोट कृत्रिम झील 132 केवी की पिथौरागढ़-लोहाघाट पावर ट्रांसमिशन लाइन प्रदेश के 39 पुल और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के तहत बनाया गया उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) भवन।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: उत्तराखंड में 758 करोड़ की लागत से संवरेंगे वाइब्रेंट विलेज, 51 गांवों के लिए कार्ययोजना तैयार
इनका करेंगे शिलान्यास
21,398 पाली हाउस राष्ट्रीय राजमार्ग उच्चीकरण की पांच परियोजनाएं देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उन्नयन नैनीताल के बलियानाला का भूस्खलन रोकथाम प्रोजेक्ट आग, स्वास्थ्य और वन से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार योजनाएं राज्य भर के 20 माडल डिग्री कालेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास अल्मोड़ा के सोमेश्वर में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल चंपावत में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल हल्द्वानी स्टेडियम नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान हलद्वानी में पेयजल परियोजना रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम जागेश्वर धाम, हाट कालिका और नैना देवी सहित मंदिरों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में 33/11 केवी उपकेंद्र के निर्माण कार्य। PM Modi Uttarakhand Visit
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें