Nainital News: दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की गधेरे में डूबने से मौत

नहाने के दौरान हुआ हादसा
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत ज्योलीकोट में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां दोस्तों के साथ ज्योलीकोट घूमने आये एक युवक की नलेना बैंड के समीप गधेरे में डूब जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस- एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है। युवक की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी रूप के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वान- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नलेना नाले (गधेरे) में पिछले कई दिनों से युवा पिकनिक मनाने पहुंच रहे थे। शनिवार को भी युवकों का समूह यहां पिकनिक को पहुंचा था, किन्तु शाम लगभग सवा पांच बजे इन युवकों में से एक युवक नाले में डूब गया।
जिसकी सूचना ज्योलीकोट चौकी को दी गई । जिसके बाद पुलिस- एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा, पुलिस कर्मी,दीपक जोशी आदि मौके पर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। डूबे हुए युवक का नाम हिमांशु पंत पुत्र भगवती प्रसाद निवासी गैस गोदाम कुसुमखेड़ा बताया जा रहा है, जो कुर्मांचल बैंक में सेवारत बताया गया है।पुलिस ने डूबे युवक का शव बरामद कर लाश पोस्टमार्टम के लिये हल्द्वानी भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें