पिथौरागढ़: प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में पांच बेड संक्रमित बच्चों के लिए रखें तैयार:DM
पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही गतिमान है।
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग का कार्य जारी है, इस हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों हेतु प्रत्येक विकास खण्डवार 5-5 टीमें बनाई गई हैं।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम आदि हेतु किए जा रहे कार्यों व मेडिकल व्यवस्थाओं के सम्बंध में प्रत्येक दिन सभी उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों से वर्चुवल बैठक के माध्यम से इसकी समीक्षा की जा रही है।
गुरुवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने उक्त सभी अधिकारियों के साथ वर्चुवल बैठक के माध्यम से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार हेतु कम से कम 5 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ तैयार रखें। इस हेतु वह नियमित चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर समीक्षा करते रहें
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु नियमित सैम्पलिंग आवश्यकीय है इस हेतु रैपिड एवं आरटीपीसीआर किट का पर्याप्त स्टॉक रखते हुए नियमित सैम्पलिंग टीम को ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग हेतु भेजें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड किट तथा आइबरमेंक्टीन दवा का वितरण समय पर कराया जाय, तथा वितरण की जानकारी प्रत्येक उपजिलाधिकारी अपने पास भी रखे रहें।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारचूला एवं डीडीहाट को निर्देश दिए कि वह दो दिन के भीतर अपने क्षेत्र के सभी वनराजि गांवों में मेडिकल कैम्प लगाने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना सैम्पलिंग भी करें* *तथा मेडिकल कैम्प में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा भी वितरित करें*।
बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सैम्पलिंग को बढ़ाएं जाने के साथ ही ग्राम निगरानी टीम से भी संपर्क कर वस्तु स्थिति की भी जानकारी लेते रहें।
वर्चुवल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने अवगत कराया कि सभी विकास खण्डों में कोविड किट एवं आइबरमेक्टीन की दवा उपलब्ध कराई जा रही है जिसका वितरण समय पर किया जाना नितांत आवश्यकीय है। सभी उपजिलाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि उसका वितरण सही एवं समय पर हो यह व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करा लें। वर्चुवल बैठक में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एच सी पंत,प्रशिक्षु आईएएस दिवेश शासनी तथा सभी तहसीलों से सम्बंधित उपजिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें