Uttarakhand: पेट में सरिया घुसने से श्रमिक की मौत

फैक्ट्री की प्रेशर मशीन पर काम रहे कर रहे श्रमिक के पेट में सरिया घुसने से मौके पर ही हुई मौत
Udham Singh Nagar News: रुद्रपुर की एक फैक्ट्री की प्रेशर मशीन पर काम कर रहे श्रमिक की पेट में सरिया घुसने से मौत हो गई। मृतक की मां ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक किच्छा निवासी अर्शप्रीत सिंह (22) पुत्र मनजीत सिंह नेशनल हाइवे 74 पर शिमला पिस्तौर स्थित रावा हाईटेक रुद्रपुर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में पिछले तीन साल से काम करता था। रोजाना की तरह गुरुवार को भी वह फैक्ट्री काम करने आया था। इसी बीच प्रेशर मशीन पर काम करने के दौरान उसके पेट में सरियानुमा कील घुस गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कई घंटे बाद परिजनों को मामले का पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए और मां बेटे के शव को देख आंसू बिलखती रही। परिजनों की सूचना पर बागवाड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि बेटे की मौत को कई घंटे हो गए लेकिन फैक्टरी प्रबंधन ने उन्हें जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि वह एक निजी स्कूल में काम करती हैं और पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। हर्षप्रीत परिवार में सबसे बड़ा था। उससे एक छोटा भाई है।
पुलिस हादसे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में हादसे के दौरान श्रमिक की मौत हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है। बाद में फैक्ट्री प्रबंधन ने मुआवजा देकर समझौता कर लिया। इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें