टनकपुर – गैरसैंण रोडवेज बस का संचालन प्रारंभ , स्थानीय लोगों ने सत्र के दौरान सीएम धामी से की थी मांग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर टनकपुर-गनाई बस सेवा गैरसैण तक संचालित
देहरादून। गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मेहलचौरी/माईथान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की गनाई बस सेवा को गैरसैण तक संचालित करने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सचिव, परिवहन को इसके निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा टनकपुर-गनाई बस सेवा गैरसैण तक संचालित कर दी गई है।
महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने अवगत कराया है कि बस सुबह 6 बजे चंपावत जिले के टनकपुर से प्रस्थान करेगी और शाम को करीब 07.30 बजे गैरसैंण पहुंचेंगी।
वहीं गैरसैंण से टनकपुर आने वाले यात्रियों के लिए ये बस सुबह 5 बजे गैरसैंण से चलेगी और शाम को करीब 6 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस बस के चलने से टनकपुर और गैरसैंण के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी । पहले उत्तराखंड रोडवेज की ये बस सेवा गनाई तक ही जाती थी।
बता दें कि बीती 21 से 23 अगस्त के बीच उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गैरसैंण विधानसभा में आहूत किया था इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के आसपास के गांवों का भ्रमण भी किया था तभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को सुना था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें