Uttarakhand: अस्पताल के वॉशरूम में नर्सिंग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म

पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल आई थी किशोरी
अल्मोड़ा। पहाड़ में GNM का कोर्स कर रही नाबालिक किशोरी ने हॉस्पिटल के वॉशरूम में बच्ची की जन्म दे दिया, सोमवार की रात एक नाबालिग को अल्मोड़ा महिला अस्पताल के इमरजेंसी में पेट के असहनीय दर्द की शिकायत पर लाया गया ,डॉक्टरों के देखने पर उसने टॉयलेट जाने की बात कही और कुछ ही देर बाद चिकित्सकों को पता चला की नाबालिग ने बच्ची को जन्म दे दिया है। खबर सुनते है सभी लोग दंग रह गए वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली नाबालिक किशोरी, अल्मोड़ा के किसी निजी संस्थान से जीएनएम का कोर्स कर रही थी। सोमवार की रात उसे प्रसव पीड़ा होने लगी, उसने वह बात अपनी सहेलियों से बताई तो सोमवार को वह अपनी दो दोस्तों के साथ पेट दर्द के चलते अस्पताल में आई थी। उस नाबालिग छात्रा को महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द के चलते भर्ती किया गया। चिकित्सकों के देखने के दौरान ही वह टॉयलेट जाने की बात कहकर वहां से चली गई। कुछ ही देर के बाद टॉयलेट से एक बच्चे के रोने की आवाज आने लगी तो सभी आनन-फानन में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी और चिकित्सक दौड़कर टॉयलेट में पहुंचे, नजारा देखा नाबालिग ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया था। किशोरी की उम्र 17 वर्ष है बच्ची और उसे अस्पताल में ही रखा गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नाबालिग व उसकी नवजात बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य है। बच्ची का वजन 2.6 किलो पाया गया। जिससे बच्ची का जन्म पूरे 9 महीने में होने की बात कही जा रही है।
जिला अस्पताल के पीएमएस डाॅ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि बच्ची को जन्म देने वाली किशोरी की उम्र आधार कार्ड के अनुसार महज 17 साल है। उन्होंने बताया कि किशोरी और उसकी नवजात बच्ची को महिला अस्पताल में रखा गया है और दोनों की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि किशोरी के नाबालिग होने के कारण इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
कोतवाल अल्मोड़ा, जगदीश चंद्र देऊपा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। लेकिन अभी इस मामले में कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें