Uttarakhand: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात वन तस्कर गिरफ्तार , पैर में लगी गोली
Encounter between police and forest smuggler ,Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी कुख्यात तस्कर को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल वन तस्कर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस वन तस्कर बदमाश के खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज हैं।
अपराध मुक्त उधम सिंह नगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देश का दिख रहा असर
वन विभाग की टीम पर फायर कर घायल करने के मामले में गदरपुर पुलिस और एसओजी पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है , मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है ,आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी गदरपुर में वन अधिनियम और केलाखेड़ा में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ जनपद सहित यूपी में 51 मुकदमे दर्ज हैं ,देर रात एसएसपी ने अस्पताल पहुंच कर एनकाउंटर की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक उनकी टीम को सूचना मिली थी कि वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला आरोपी संगत सिंह उर्फ संगी गदरपुर से भागने की फिराक में है , पुलिस और एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। पुलिस के अनुसार अपने आप को फंसता हुआ देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया ,जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
6 सितंबर को वन विभाग की टीम पर हुआ था हमला गौरतलब है कि 6 सितंबर 2024 को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम को अवैध पेड़ कटान की सूचना मिली थी ,जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो वन तस्करों ने फॉरेस्ट टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम सहित कई वन कर्मी घायल हो गए थे और बाद में रेंजर की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें