Uttarakhand: STF ने दो और कुख्यात वांछित अपराधी दबोचे

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ( STF) का फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है इसी क्रम में एसटीएफ ने 24 घंटे के भीतर दो और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक की गिरफ्तारी हरियाणा के पानीपत से की गई। उस पर सेना के जवान की हत्या का आरोप है। वहीं, दूसरा धोखाधड़ी का आरोपी है। उसकी गिरफ्तारी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र से की गई। दोनों पर ईनाम भी घोषित था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एक टीम द्वारा पानीपत हरियाणा मे छापा मारकर हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की हत्या में शामिल 10 हजार रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनामी अपराधी सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत हरियाणा ने दिनांक 25 जुलाई 2022 को डाक कावड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर के साथ लाठी-डंडों से हमला किया था। घायल जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी।
उसके संबंध में थाना रूड़की में मुकदमा पंजीकृत था। तब से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार के एसएसपी ने 10000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। कल देर रात्रि में एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। इसके अलावा दूसरा ईनामी अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह, निवासी चकरपुर मुंडिया पिस्तौर देहात, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर एक शातिर ठग है। वह थाना केलाखेड़ा, उद्यमसिंहनगर से वांछित चल रहा था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 15000 रूपये के ईनाम की घोषणा की थी। उसे भी कल देर रात में थाना बाजपुर क्षेत्र से गिरप्तार किया गया है। एसटीएफ के एसएसपी के मुताबिक, एसटीएफ की सभी टीमें अलग अलग राज्यों में फरार ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश हे रही हैं। बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा इस महीने में अब तक 13 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें