Uttarakhand: यहां आंतक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद
- ग्रामीणों ने ली राहत की सांस , वन महकमे का जताया आभार
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़ी खबर ,आंतक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद , ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट से बड़ी खबर है। ग्राम पंचायत सलना में बीते दिनों दो लोगों पर जानलेवा हमला करने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को रेस्क्यू किया। बताया जा है गुलदार के साथ पिंजरे में एक कुत्ता भी फंस गया था जिस पर गुलदार ने हमला नहीं किया।
गौरतलब है कि विगत सप्ताह सलना गांव में गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र अधिकारी ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी। जिसके बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया था। नरेंद्र अधिकारी ने बताया कि बीती रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। जिसकी सूचना आज सुबह वन विभाग को दी गई।
सूचना पर द्वाराहाट के वन क्षेत्राधिकारी मनमोहन तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जिसे आप अल्मोड़ा लाया जा रहा हैं। इधर गुलदार को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है हालांकि क्षेत्र में और भी गुलदार होने की आशंका जताते हुए दोबारा से यहां पर पिंजरा लगाने की मांग भी की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें