Uttarakhand: घर के आंगन में खेल रहे 11 साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला
घटना से गांव में पसरा मातम ,परिजनों में कोहराम
Phori Garhwal News: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषकर पर्वतीय जनपदों में गुलदार ग्रामीणों को निशाना बना रहा है ताजा मामला पौड़ी जिले से सामने आ रहा है।
पौड़ी जिले के विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत ग्वाड़ में एक 11 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। गोशाला के समीप कुछ बच्चे कंचे खेल रहे थे। इसी दौरान एक गोली कुछ दूर चली गई।
अंकित सिंह (11) पुत्र राकेश सिंह गोली लेने गया। तभी झाड़ी में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। साथी बच्चों के शोर मचाने पर परिजन भी पहुंचे और घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। लोगों में दहशत के साथ ही आक्रोश है।
घटना के बाद से जहां अंकित की मां का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों में गुलदार का खौफ है। लोगों ने गुलदार को पकडने की मांग वन विभाग से की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में गांव में पहुंची, जहां टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। इधर किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें