Uttarakhand: STF ने एक और इनामी बदमाश को दबोचा

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ((STF) का फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। इसी क्रम में STF ने उधमसिंह नगर जिला पुलिस की ओर से घोषित 15 हजार के ईनामी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। वह अपनी पहचान बदलकर छिपकर रह रहा था। एसटीएफ द्वारा 1 महीने के भीतर 11 इनामी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि शातिर अपराधी सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर, जनपद उधम सिंह नगर थाना जसपुर से वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर उधम सिंह नगर के एसएसपी ने 15000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार उक्त मॉडल टाउन थाना क्षेत्र दिल्ली में छिप कर रह रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कल देर रात्रि में दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजपुरा क्षेत्र में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापा माकर उसे गिरफ्तार किया। वह किराए के मकान में पहचान छिपाकर रह रहा था। उस पर आरोप है कि मार्च 2022 में उसने हरिराज सिंह पुत्र भगवंत सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसके विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी रियाज अख्तर व संजय कुमार की विशेष भूमिका रही।
उन्होंने बताया इसके अपराधिक इतिहास की जानकारी विभिन्न राज्यों से की जा रही है। पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ अब तक 1 महीने में ही 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है । हमारी कई टीमें इनामी अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है। आगे और भी ज्यादा संख्या में गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें