नैनीताल- जिले की इस विधानसभा सीट से प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की शुरू
नैनीताल। जनपद की भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी को जान से मारने की धमकी मिली है। लाखन ने पूरे मामले में काठगोदाम थाने में अल्मोड़ा निवासी दो युवकों के खिलाफ जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निर्दलीय विधायक प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 फरवरी को उनके व्हाट्सप नं पर कॉल आया जिसमे दो युवकों ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे दे ,
उन्होंने दोनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि फोन करने वाले पंकज गैलाकोटी निवासी ग्राम बड़ेत, रामगढ़ व भाष्कर जोशी निवासी भनार अल्मोड़ा ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें