नैनीताल: गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत , ऐसे हुआ हादसा
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Nainital News- सरोवर नगरी नैनीताल से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है,यहां पंगोट मार्ग पर दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहा एक युवक 100 गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को गंभीर हालत में खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ब्रेसाइड सात नंबर निवासी भुवन राम आर्या (34) के रूप में हुई है।
घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे नैनीताल से किलबरी पंगोट रोड में एक युवक के खाई में गिरने की सूचना के बाद मल्लीताल पुलिस, दमकल विभाग और एस.डी.आर.एफ.टीम मौके के लिए रवाना हो गई।आपदा प्रबंधन नैनीताल को सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया गया। घटनास्थल में स्थानीय युवाओं का भी जमावड़ा लग गया। गहरी खाई में गिरे युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
काली अंधेरी रात और घना जंगल होने के कारण खाई में गिरे युवक को तलाशने में कई मुश्किलें आई।
एसडीआरएफ.के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने विषम परिस्थितियों में तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
स्थानीय युवाओं ने रेस्क्यू में जमकर सहयोग दिया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से घायल भुवन कुमार आर्य को स्ट्रैचर में रखकर निकाला।
खाई से घायल भुवन को सड़क तक लाया गया जहां से उन्हें सीधे एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भुवन को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है नैनीताल निवासी भुवन अपने 6 साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान लघुशंका करते समय पैर फिसलने से यह हादसा हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


