नैनीताल- हर्षोल्लास से मनाया फूलदेई , स्कूलों में भी रही धूम
- हर्षोल्लास से मनाया फूलदेई लोकपर्व
नैनीताल। फूलदेई लोकपर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर बच्चों ने फूलदेई छम्मा देई, देणी द्वार, भर भकार लोकगीत गाकर इस पर्व को मनाया। मान्यता है कि चैत्र मास की संक्रांति को फूलदेई के रूप में मनाया जाता है। फूलदेई बसंत ऋतु के स्वागत का त्योहार भी कहलाता है। इस मौके पर बच्चों ने हाथ में फूलों के साथ ही अनाज से भरी थाली लेकर घर-घर पहुंच देहली पर परंपरागत ढंग से पूजन किया। पर्वतीय क्षेत्रों में इस त्योहार में लोकगीत के गायन का अंदाज भी बदल जाता है।
- नमिता सुयाल की पहल पर गांव व स्कूलों में फूलदेई की रही धूम
ओखलकांडा। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय इलाइजर ,रा प्रा वि साल, झडग़ाव तल्ला, झडग़ाव मल्ला में उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई को बच्चों द्वारा उत्साह से मनाया गया। बच्चों ने गांव के सभी घरों में देहली में फूल डालकर मंगल शुभकामना की। इस क्षेत्र में फुलदेई त्यौहार नहीं मनाया जाता था। पिछली बार यहां आओ खुशियाँ बांटे की संस्थापिका नमिता सुयाल द्वारा पहल की गई थी इस बार इतनी ग्राम सभा व स्कूल में खूब हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । जिसमें कमला भट्ट ,गीता राजेन्द्र पांडे ,रेणु मीणा आदि अध्यापकों ने बच्चो को फूलदेही के बारे में बताया ।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें