नैनीताल: नवागत मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने किया कार्यभार ग्रहण
भीमताल/नैनीताल। नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया। श्री तिवारी ने अधिकारियों से औपचारिक भेंट वार्ता की तथा विकास भवन परिसर के कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री तिवारीे टिहरी से स्थानान्तरित होकर आये। श्री तिवारी ने पूर्व मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी से शनिवार पूर्वाह्न विकास भवन भीमताल मे कार्यभार ग्रहण किया। श्री तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त विकास भवन कार्यालय निरीक्षण दौरान उन्होने कोविड की दृष्टि से विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं विभागीय योजनाओं की भी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली।

जिले की समस्त तहसील न्यायालयों में लोक अदालत 10 जुलाई को
नैनीताल – उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला मुख्यालय नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी एवं समस्त तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मौ0 खान ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटीगेशन के अन्तर्गत आने वाले भरण पोषण, धन वसूली, श्रम विवाद, विद्युत व जलकर बिल, आपराधिक शमनीय सिविल मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के मामलों के साथ ही न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृति के आपराधिक वाद, धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत व जलकर सम्बन्धी मामले, तलाक को छोड़कर वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, भुगतान व भत्तों से सम्बन्धित सर्विस के मामले, जिला न्यायालय में लम्बित राजस्व वाद, अन्य सिविल (किरायेदारी, सुखाधिकार, व्यादेश) मामले आदि वादो का निस्तारण किया जायेगा।
श्री इमरान ने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित न्यायालय में स्वंय या अधिवक्ता के माध्यम से वर्चुअल या फिजिकल माॅड के माध्यम से अपने मामलों को नियत करवा सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें