नैनीताल: यहां बरसाती नाले में बहे व्यक्ति का SDRF ने बरामद किया शव

जनपद नैनीताल नाले में बहा व्यक्ति, SDRF ने बरामद किया शव ।
नैनीताल। यहां हैड़ाखान के समीप बरसाती नाले में बहे व्यक्ति का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है
प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार रात 21:10 बजे जनपद नियंत्रण कक्ष नैनीताल के द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई की हैड़ाखान के पास नाले में एक व्यक्ति बह गया।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम उप निराक्षक मनोज रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
चूंकि हैड़ाखान पहुंचने से पूर्व आपदा के कारण सड़क मार्ग टूटा हुआ था जिससे कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त होने कारण एस.डी.आर.एफ. टीम 6 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल में प्रात: करीब 2:30 am पर पहुंची ( जहां से व्यक्ति बह गया था)। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि में ही सर्चिंग अभियान चलाया गया, सर्चिंग के दौरान रोड से लगभग 2 किलोमीटर नीचे बरसाती नाले के पास नदी किनारे व्यक्ति का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला,जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा खोदकर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक व्यक्ति का नाम
श्री नर सिंह पुत्र श्री किशन सिंह उम्र 58 वर्ष
निवासी हेड़ाखान जनपद नैनीताल
SDRF टीम का विवरण
उप निरीक्षक मनोज रावत
आरक्षी सुरेंद्र सिंह
आरक्षी प्रदीप मेहता
आरक्षी कृष्णा
आरक्षी महेंद्र सिंह
चालक आनन्द
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें