Nainital News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

नैनीताल । उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रामनगर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
रामनगर के मालधन में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मालधन के आनंदनगर पीपलपड़ाव निवासी हरीश कुमार मजदूरी कर अपने घर को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मालधन नंबर आठ मंदिर के पास टक्कर मार दी। आस-पास मौजूद लोग घायल को अस्पताल ले गए। युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से इलाके में मातम पसर गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें