नैनीताल- शहर के चार बच्चे भी यूक्रेन में फंसे , सरकार से लगाई मदद की गुहार
नैनीताल। रूस- यूक्रेन के बढ़ते गतिरोध के बीच उत्तराखंड के सौ से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं वहीं नैनीताल के भी यूक्रेन में चार छात्र फंसे हुए है जो कि अपने देश भारत सुरक्षित लौटना चाहते है। उनके परिजनों को अपने बच्चों की चिंता सता रहीं है। परिजनों को डर है कि कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं उनके द्वारा लगातार फोन व वीडियो कॉल कर हाल जाना जा रहा है। यूक्रेन में फंसे बच्चो के परिजनों द्वारा लगातार भारत सरकार व प्रशासन से बच्चो को सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगाई जा रहीं हैं।
मल्लीताल बड़ा बाजार में व्यापारी प्रेम सिंह बिष्ट की बेटी प्रेरणा बिष्ट यूक्रेन में एमबीबीएस की छात्रा है। प्रेम बिष्ट ने बताया कि अभी तो लगातार वीडियो कॉल व फोन के माध्यम से बेटी से बात हो पा रहीं है। लेकिन डर सता रहा है कि कहीं इंटरनेट सेवाए न बंद हो जाए। वहीं होटल कर्मी प्रह्लाद रावत के बेटे राहुल रावत भी वहां पर एमबीबीएस के छात्र है जो कि एमबीबीएस फाइनल के छात्र है। साथ ही यूक्रेन के एक अस्पताल में सर्जन के रूप में कार्य कर रहें है। कहा कि बेटे से फोन पर बात हुई तो पता चला कि वहां की स्थिति बेहद खराब है। जिससे चिंता बढ़ती जा रहीं है।
पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल की बेटी उर्वशी जंतवाल भी यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं है । जंतवाल ने कहा कि बेटी बात हुई है लेकिन डर सता रहा है कब क्या हो जाए फिर भी बेटी को धैर्य रखने को कहा है। और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं यूक्रेन के खारकी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं आयुषी जोशी के पिता विवेक जोशी ने कहा कि यूक्रेन के हालात देख हर पल बेटी चिंता सता रहीं हैं। बेटी ने फोन पर बताया कि सात सौ लोग एक बंकर में छिपे हुए है। और वह ब्रेड व मैगी से पेट भर रहें है। कहा कि भारत सरकार से गुजारिश है कि सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लें।
- डीएम ने जनपद वासियों से की अपील , यूक्रेन में फंसे परिजनों की सूचना कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर दें
नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने यूक्रेन के विवाद को देखते हुये जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनका कोई परिजन यूक्रेन मे फंसे हुये हैं जिनके स्वदेश वापसी के लिए सहायता/सूचना हेतु जनपद स्थित कंट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचना उपलब्ध करा सकते है।
उन्होने बताया कि यूक्रेन मे रह रहे परिजन का नाम व पासपोेर्ट नम्बर, यूक्रेन मे कहां पर निवासरत हैं उसका पता, दूरभाष, मोबाइल नम्बर व ईमेल के साथ ही परिजन से रिश्ता सम्बन्धी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 100,112, पुलिस कन्ट्रोल रूम डीसीआर नम्बर 05942-235847, आपदा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05942-231178/231179/231181 व टोल फ्री नम्बर 1077 तथा ई-मेल आई डी dm-na-ua@nic.in, deocnainital@gmail. com,samadhan.nainital@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते हैं ताकि जनपद मे प्राप्त सूचना यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें