नैनीताल- डीएम ने क्षेत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष चुनाव के लिए नियुक्त किए अधिकारी ; दिए निर्देश

नैनीताल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0), नैनीताल वंदना द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद/स्थान पर निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नैनीताल व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नैनीताल को सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर) नियुक्त किया गया है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) अपनी सहायतार्थ किसी कुशल अधिकारी/कर्मचारी को अपने स्तर से लिखित आदेशानुसार तैनात करते हुए उसकी प्रति जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(प.), नैनीताल को उपलब्ध करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी( पं0), नैनीताल वंदना द्वारा क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों/ ज्येष्ठ उप प्रमुख/कनिष्ठ उप प्रमुख के पद/स्थान पर निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किए गए हैं। जिसमें
उपजिलाधिकारी धारी कृष्ण नाथ गोस्वामी को विकासखंड ओखलकांडा और उपजिलाधिकारी लालकुआं रेखा कोहली को विकासखंड धारी का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।
प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय, नैनीताल वीसी पंत को विकासखंड रामगढ़ और उपजिलाधिकारी श्री कैंचीधाम मोनिका आर्या को विकासखंड बेतालघाट का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।
उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक को विकासखंड भीमताल और उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह को विकासखंड हल्द्वानी का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा को विकासखंड कोटाबाग और उप जिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार को विकासखंड रामनगर का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।
चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
नैनीताल। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में नैनीताल जिले में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख/कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन 2025 को सम्पादित कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नैनीताल वंदना द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल को कार्यालय जिला पंचायत मुख्यालय, नैनीताल के अन्तर्गत एवं समस्त उप जिलाधिकारी जनपद नैनीताल को सम्बन्धित तहसील के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख/ज्येष्ठ उप प्रमुख/कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन-2025 में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन को सुचिता से सम्पन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु वह उत्तरदायी होंगे तथा निर्वाचन में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा-जोखा प्राप्त करने तथा उसका परीक्षण करने का कार्य भी करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने संबंधित जोनल मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया जाता है कि वह
पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के व्यय का लेखा-जोखा प्राप्त करने तथा उसका परीक्षण करने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
निर्वाचन स्थल/कक्ष में जाने वाले उम्मीदवार, प्रस्तावक, अनुमोदक एवं सदस्यों की चैकिंग पुलिस द्वारा करा ली जाय, महिला उम्मीदवारों / सदस्यों की चैकिंग महिला पुलिस से करायी जाय।
कोई भी उम्मीदवार प्रस्तावक,अनुमोदक अथवा सदस्य शस्त्र लेकर निर्वाचन स्थल में प्रवेश न करने पाये तथा उनके पास कोई धारदार हथियार न हो,यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय।निर्वाचन हाल में कोई धूम्रपान न करे। यह भी सुनिश्चित कर लें कि निर्वाचन हाल में वही व्यक्ति प्रवेश कर सकता है, जो जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत का निर्वाचित सदस्य हो, तथा जो अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया में लगाये गये हों। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन स्थल / परिसर में काफी भीड़ एकत्रित न होने पाय इस हेतु 200 मीटर की परिधि के बाहर ही जन समुदाय को रोका जाय। अन्धता/अशक्ता के कारण, सहायक निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से साथी ले जाने की छूट दी जा सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें