नैनीताल – सीएम धामी के प्रयासों से रामनगर की इस बड़ी समस्या का हुआ समाधान
Nainital News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल हेतु भारत सरकार से 29 करोड़ 65 लाख रुपए की धनराशि आवंटित करते हुए तकनीकी एवं वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि लंबे समय से जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल के निर्माण के लिए 29 करोड़ 65 लख रुपए भारत सरकार द्वारा आवंटित किए गए हैं इसके साथ ही तकनीकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिलाधिकारी द्वारा विभाग को शीघ्र ही पुल के टेंडर की कार्रवाई को पूरा कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पुल के बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा बल्कि बरसात या आपदा की दृष्टि में भी सुरक्षित आवागमन किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि पुल की स्वीकृति के लिए पुष्कर सिंह धामी लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के संपर्क में थे। इससे क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है। इस पर कुल 29.65 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। बता दें कि धनगढ़ी नाले पर बरसात में तेज बहाव के चलते कई वाहनों के बहने की घटनाएं आम थी इससे अब यह समस्या हल हो जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें