नैनीताल- इस प्रतिष्ठित होटल के आउट हाउस में लगी भीषण आग ,देखें वीडियो

- लाखों के नुकसान का अनुमान
Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल स्थित होटल विक्रम विंटेज के आउटहाउस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। शुक्रवार की रात करीब 8:30 विक्रम विंटेज के आउटहाउस में अचानक आग लग गई ।
जिसकी सूचना तत्काल फायर विभाग को दी गई फायर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों और होटल स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आग इतनी भीषण थी कि उससे होटल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई। आग से होटल स्वामी का निजी घर और होटल के कुछ कमरे बुरी तरह से जल गए। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अग्निशमन अधिकारी चंदन राम आर्य ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आंंकलन जांच के बाद ही किया जा सकेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें