नैनीताल- जिले में 66.03 प्रतिशत मतदान , पढ़िए यह विधानसभा रही अव्वल
नैनीताल- जिले में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया अब तक मिले अंतिम आंकड़ों के मुताबिक शाम 7:00 बजे तक कुल 66.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिले की सभी छह विधानसभाओं में शाम 7 बजे तक का पोलिंग प्रतिशत सामने आ गया है सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में शाम 7 बजे तक कालाढूंगी में 67.91% मतदान हुआ, जबकि लालकुआं में 72.24.% मतदान हुआ है, जबकि नैनीताल में 54.91% मतदान हुआ है, रामनगर विधानसभा सीट में 70.14 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया हल्द्वानी विधानसभा सीट में 7 बजे तक 65.21%, भीमताल विधानसभा सीट में शाम 7 बजे तक 65.19% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिले की सभी छह विधानसभाओं में हॉट सीट मानी जा रही लालकुआं विधानसभा सबसे अव्वल रही यहां 72.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।

- भारी मतदान के लिए रावत ने जताया मतदाताओं का आभार
लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने प्रदेश में सफल मतदान के लिए मतदाताओं, प्रशासन और चुनाव आयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदाताओं ने भारी संख्या में मतदान के लिए अपनी रुचि दिखाई इससे प्रदेश में परिवर्तन अवश्यंभावी है। रावत ने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और रुके हुए सारे विकास कार्य शुरू होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने सोमवार की सुबह पूजा अर्चना के बाद मतदान केंद्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। रावत ने पहले तल्ली हल्द्वानी स्थित अपने कैंप ऑफिस में पूजा अर्चना की तथा उसके बाद तल्ली हल्द्वानी स्थित नागेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। उसके बाद वह मतदान केंद्रों का जायजा लेने निकल पड़े। सबसे पहले उन्होंने तल्ली हल्द्वानी गौजाजाली उत्तर शिशु भारती इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथों का जायजा लिया। यहां वह मतदाताओं से मिले। इसके बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौजाजाली, धौलाखेड़ा, सूपी भगवान पुरम, हाथी खाल, मोटा हल्दू, जयपुर खीमा, जयपुर बीसा आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सुबह से शाम तक रावत ने बरेली रोड, लालकुआं, बिंदुखत्ता, गौलापार, चोरगलिया में विभिन्न बूथों का जायजा लिया। इस दौरान लोगों ने कई बूंथों में मतदान प्रक्रिया धीमी होने की शिकायत मिलने पर उन्होंने चुनाव अधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र निदान करने को कहा। इधर पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूंथों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


