Modi Cabinet Portfolio 2024: उत्तराखंड से मंत्री अजय टम्टा को मिली यह अहम जिम्मेदारी
अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से जीत की लगाई थी हैट्रिक
देहरादून। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा से जीत की हैट्रिक लगाकर संसद पहुंचे अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है वहीं अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले साल 2014 की मोदी सरकार में अजय टम्टा को कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था। अजय टम्टा का साफ और बेदाग छवि उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करती है यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार में अजय टम्टा को एक बार फिर से जगह मिली है।
अजय टम्टा के साथ ही दिल्ली से सांसद चुने गये हर्ष मल्होत्रा को भी सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है ये दोनों ही मंत्री नितिन गडकरी को रिपोर्ट करेंगे।
मोदी कैबिनेट 3.0 में नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। नितिन गडकरी ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में अभूतपूर्व काम किया है जिसके कारण उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ उत्तराखंड से आने वाले अजट टम्टा को भी राज्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें