अल्मोड़ा: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मौत , तीन घायल
डीनापानी, अल्मोड़ा में दीवार ढहने की घटना, SDRF की त्वरित कार्रवाई से तीन घायल सुरक्षित, एक व्यक्ति की मृत्यु
Almora News- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां डीनापानी मटेना गांव में भवन निर्माण के दौरान मकान की दीवार अचानक ढह गई। इस घटना में दीवार के मलबे में चार श्रमिक दब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाकर मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकाला।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को DCR अल्मोड़ा से सूचना प्राप्त हुई कि डीनापानी, ग्राम मटेना (अल्मोड़ा) में भवन निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार गिरने से 04 श्रमिक उसके नीचे दब गए है।
उक्त सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सरियापानी से उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारम्भ किया। भवन के पीछे दीवार की कटिंग कार्य के दौरान अचानक हुई ढहान से चार व्यक्ति मलबे में दब गए थे। टीम द्वारा सतर्कता से रेस्क्यू करते हुए निम्न व्यक्तियों को बाहर निकाला गया—
घायल (सुरक्षित निकाले गए)
- कृष्ण कुमार मेहता, 38 वर्ष, S/O मोहन सिंह
- भावना मेहता, 32 वर्ष, W/O कृष्ण कुमार मेहता
- गोपाल राम, 45 वर्ष, S/O बची राम
SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल, अल्मोड़ा भेजा गया।
घटना में मृत हुए आनंद राम, 40 वर्ष, S/O मोहन राम
के शव को SDRF टीम ने मलबे से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



