Maa Purnagiri Mela 2024: मां पूर्णागिरि मेले का समापन, 32 लाख श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन
मां पूर्णागिरि धाम मे सरकारी मेले के समापन की हुई घोषणा
Champawat News – उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की प्रशासनिक रूप से समापन की घोषणा कर दी गई है आपको बता दें कि 82 दिन चले इस मेले में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए ,मेले में इस वर्ष पिछले वर्षों से अच्छा मेले का संचालन चलता रहा लगभग सरकारी विभाग के 500 के आसपास कर्मचारी इस मेला ड्यूटी में लग रहे साथ ही इस मेले में प्रतिदिन 35से 40 हजार तक श्रद्धालु के द्वारा दर्शन किए गए और इस क्षेत्र में लगातार भंडारे चलते रहे मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था इस बार के मेले में सबसे अच्छी बताई गई व साथ ही सफाई व्यवस्था भी बहुत अच्छी चलती रही।
इसी के साथ अध्यक्ष पूर्णागिरि मंदिर समिति किशन तिवारी ने कहा कि प्रतिवर्ष से इस वर्ष का मेला कुछ खास रहा है जो कि मुख्यमंत्री जी का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण इस वर्ष मुख्यमंत्री इस मेले की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे व इस मेले में इस वर्ष से भी अगले वर्ष में और सुविधा आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी मुख्यमंत्री ने इस मेले को आगे बढ़ाने के लिए कई सारी घोषणाएं कर दी हैं जो कार्य बहुत जल्द यहां पर शुरू होने वाले हैं और कुछ कार्य चल भी रहे हैं।
साथ ही जिला पंचायत के पूर्णागिरि मेला अधिकारी ने बताया कि इस बार के मेले में प्रत्येक विभाग द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया जबकि यह चुनावी वर्ष था पुलिस फोर्स कम होने के पश्चात भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मेले को संचालित किया गया साथी सशस्त्र सीमा बल का भी हमारे इस मेले को पूर्ण सहयोग मिला वह जल पुलिस द्वारा कम से कम नौ लोगों की डूबने से जान बचाई गई वहीं आपको बता दें कि बहुत सारे लोगों को अपने परिवार से बिछड़ने के पश्चात मित्र पुलिस द्वारा उन लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ना कुछ कमियां स्वाभाविक रूप से किसी भी बड़े कार्य को संचालित करने में रह जाती हैं उन कमियों से सीख कर हम आगे के लिए उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे अगले वर्ष 2025 में इस मेले को और भव्य रूप देने के लिए मुख्यमंत्री जी का अधिक प्रयास है और उनके निर्देशन पर हम इस मेले को और भव्य रूप देने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे स्थानीय लोगों का और सभी विभागों का व चौथे स्तंभ पर खड़ी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी उनके द्वारा धन्यवाद जताया गया ।
मेले की समापन की घोषणा चंपावत जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा की गई इस बीच उपस्थित रहे जिला पंचायत सदस्य किरण देवी, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी , बूम रेंज वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन, पुलिस क्षेत्राधिकार टनकपुर, मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी मेला समापन का संचालन कर रहे पूर्व अध्यक्ष भुवन पाण्डे ,थाना अध्यक्ष ठुलीगाड़ हरीश प्रसाद, थाना अध्यक्ष भैरव मंदिर हेमंत कठाइत व सभी विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें