उधम सिंह नगर: सड़क हादसे में लालकुआं निवासी युवक की मौत

Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां रुद्रपुर-लालकुआं मार्ग पर पंतनगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के टायरों के नीचे आ गया।
यह घटना आज शाम की है। 26 वर्षीय साजिद पुत्र अबरार हुसैन, जो राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, लालकुआं का निवासी था, दिनेशपुर से काम करके अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। पंतनगर थाना क्षेत्र में अचानक एक ट्रक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साजिद मौके पर ही कुचला गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पंतनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर साजिद की मोटरसाइकिल और मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को जानकारी दी। इस दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पंतनगर के क्षेत्राधिकारी डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें