नैनीताल- होली पर हादसा, दीवार से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

Nainital News: नैनीताल के दुर्गापुर में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब होली खेलने के दौरान एक युवक दीवार से नीचे गिर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक होली पर्व के दौरान तल्लीताल दुर्गापुर निवासी नन्ने लाल सक्सेना (42) लोगों के साथ होली का जश्न मना रहे थे कि तभी नाचते हुए अचानक वह 20 फिट ऊंची दीवार से नीचे गिर गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। परिजन उन्हें आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है नन्ने नैनीताल में अखरोट बेचते थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बहु है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें