Uttarakhand: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली , 50 हजार का था इनामी

हरिद्वार। Encounter between police and miscreants: हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस दौरान एक इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की। आरोपी पुलिस पर हमला करने और एक होमगार्ड को घायल करने के बाद से फरार चल रहा था। जिसके बाद बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बदमाश का नाम साबिर पुत्र आरिफ है, जो अहबाब नगर रानीपुर का रहने वाला है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर को रोकने का प्रयास किया गया तो, उसके द्वारा न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया गया। जिस पर उसकी स्कूटी फिसल गई। पुलिस के पीछा करने पर उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर पर गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जायेगा
हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें