Uttarakhand: सिडकुल के इस होटल में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , तीन युवतियों सहित सात गिरफ्तार
होटल संचालक सहित तीन महिला और तीन ग्राहक गिरफ्तार
दो दलाल हुए मौके से फरार
Haridwar News- उत्तराखंड की धर्मनगर हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक होटल में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सिडकुल के एक होटल में छापा मारकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया। मौके से एक होटल संचालक, तीन ग्राहकों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मंगलवार की रात सूचना मिली कि सिडकुल के महादेवपुरम फेस-2 में अनंत होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा। जहां से होटल संचालक जानी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर को पकड़ा गया।
पुलिस ने सिडकुल के अनंत होटल में छापामारी के दौरान कमरों से आपत्तिजनक अवस्था में तीन युवतियों के साथ ग्राहकों को धर दबोचा। इनमें संजना, पूजा और पिंकी सबके बदले हुए नाम सभी निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश को आपत्तिजनक अवस्था में दबोचा गया। तीनों ने बताया कि पैसों के लिए जिस्मफरोशी करती है। वहीं इनके साथ जॉनी कुमार पुत्र श्री राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर (होटल संचालक)2- नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0 3- सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार 4- अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार करने का काम किया है।
सलेमपुर के दलालों की तलाश
वहीं होटल संचालक जनी कुमार ने बताया कि लडकियों को लाने का नाम नौशाद, तरमीम और जाहिद नाम के व्यक्ति करते थे। ये ही तीनों महिलाओं को लाए थे और ग्राहकों का इंतजाम भी ये ही करते थे। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें