हल्द्वानी – जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जबकि पुलिस खुदकुशी मान रही है।
Haldwani News: भाखड़ा पुल के पास जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जबकि पुलिस खुदकुशी मान रही है। पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, हालांकि जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
मुखानी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाला 22 वर्षीय दिनेश लटवाल पुत्र पूरन सिंह काफी समय से बेरोजगार था। पुलिस के अनुसार, वह नशा भी करता था और तीन महीने से अपने दोस्तों के साथ ही रह रहा था। मंगलवार को उसने अपने कई दोस्तों को फोन किया और रुपये की जरूरत बताई। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था।
बुधवार को सुबह भाखड़ा नदी में सड़क से एक किलोमीटर अंदर जंगल में लोगों ने शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवक की कार भी मिली। बताया जा रहा है कि युवक किसी और की कार लेकर गया था। एसओ प्रमोद पाठक का कहना है कि युवक का मुंह नीला पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें