Uttarakhand- मौसम में भारी बर्फबारी- बारिश अलर्ट , स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित पांच जिलों में
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 24 जनवरी शनिवार को भी प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। जिसको दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की सुरक्षा हेतु पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, देहरादून ,टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में 24 जनवरी शनिवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
पिथौरागढ़ जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
पिथौरागढ़। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जनपद में एहतियाती कदम उठाए हैं। विद्यार्थियों और छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार, 24 जनवरी 2026 को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खराब मौसम, बारिश, बर्फबारी और फिसलन की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सभी विद्यालयों को इसका अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जनपद में आए पर्यटकों से भी विशेष अपील की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि मौसम के खराब रहने की स्थिति में जोखिम बढ़ जाता है, ऐसे में पर्यटक सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
टिहरी गढ़वाल जिले में भी कल स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ,आदेश जारी
टिहरी गढ़वाल। लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल में सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। छात्रों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को रोकने के उद्देश्य से शनिवार 24 जनवरी को कक्षा एक से बारह तक के समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद के कई क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और वर्षा हो रही है, जिससे फिसलन और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।
उत्तरकाशी जिले में भी कल स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ,आदेश जारी

ऊधम सिंह नगर जिले में भी कल स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ,आदेश जारी
रूद्रपुर- मौसम विभाग द्वारा जताए गए बरसात के पूर्वानुमान को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले के डीएम नितिन सिंह भदोरिया ने कल 24 जनवरी को जिले के स्कूलों की छुट्टी के दिए आदेश

देहरादून जिले में भी कल स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ,आदेश जारी

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


