हरिद्वार: प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी, अब इन 05 कॉलोनियों को किया सील

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में हरिद्वार -रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में सोमवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को आशीष अग्रवाल द्वारा रोड न0-03 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, हितबद्व व्यक्ति द्वारा निकट सुमननगर चैकी बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, श्री जे0एस0पंवार, जय मॉ राजेश्वरी एसोसिएट द्वारा बंधा न0-2 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, श्री विपिन कुमार चौहान द्वारा डेन्सो चैक बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी एवं श्री नमित कुमार व सचिन त्यागी द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता श्री आकाश जगूडी, क्षेत्रीय सुपरवाइजर मुकेश कुमार, ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सील किया गया।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें