हरिद्वार: हरेला पर्व पर सचिव मत्स्य ने किया शेरपुर सहकारी मत्स्य जीवी समिति के तालाब का निरीक्षण

- तालाब पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हरिद्वार। हरेला पर्व पर प्रदेश के मत्स्य पालन, सहकारिता, डेयरी विकास सचिव बी.वी.आर . टी. पुरूषोत्तम ने रुडकी के शेरपुर खेलमऊ सहकारी मत्स्य जीवी समिति के तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने समिति के तालाब पर अमरूद के पौधो का रोपण कर जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वही मत्स्य पालकों को मत्स्य पालन के साथ-साथ तालाबों की मेडो आदि की भूमि पर फलदार वृक्ष लगाकर अतिरिक्त आय प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर विभागीय सचिव पुरूषोत्तम के साथ उप निदेशक मत्स्य अनिल कुमार, उप निदेशक अल्पना हल्दिया, उप निदेशक पशुपालन डा.अविनाश आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन व जिला सहकारी मत्स्य विकास एवं विपणन फेडरेशन लि.हरिद्वार अध्यक्ष नेपाल सिंह कश्यप आदि भी मौजूद रहे।
- मत्स्य बीज का किया संचय
प्रदेश के मत्स्य पालन, सहकारिता, डेयरी विकास सचिव एवं राज्य समेकित सहकारी विकास योजना के मुख्य कार्यक्रम निदेशक बी.वी. आर. पुरूषोत्तम ने हरेला पर्व के अवसर पर सहकारी मत्स्य जीवी समिति शेरपुर खेलमऊ के तालाब मे बीज संचय कार्यक्रम के तहत रोहू, कतला, नैन, ब्रिगेड आदि मत्स्य बीज का संचय किया। उन्होंने कहा कि सहकारी मत्स्य जीवी समितियों के सामने फीड और शीड की कोई समस्या नही आने दी जायेगी।
- सचिव ने सुनी समस्याएं, सीडीओ को दिए निर्देश
शासन सचिव मत्स्य पुरूषोत्तम ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शेरपुर सहकारी समिति के तालाब पर सहकारी मत्स्य जीवी समितियों के सदस्यों व मत्स्य पालकों की समस्याऐ सुनी। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने सचिव को बताया कि एन सी डी सी योजना की लाखों की धनराशि से समितिया तालाबों का सुधारीकरण कार्य कराकर मत्स्य पालन का कार्य कर रही है बावजूद इसके किसान तालाबों की मेडिकल पर अतिक्रमण कर उन्हे अपने खेतों मे मिला रहे है, जिससे समिति सदस्यों को तालाबों की भूमि को बचाने के लिए विवादों का सामाना करना पड रहा है। शेरपुर खेलमऊ मे तो समिति के तालाब की मेड की भूमि को दबंगों द्वारा जेसीबी मशीन से उखाडकर खेती मे मिला लिया गया है। कमोबेश अन्य तालाबों की स्थिति भी इससे जुदा नही है। मामलों को गंभीरता से लेते हुए सचिव शासन पुरूषोत्तम ने सीडीओ प्रतीक जैन को कार्यवाही के निर्देश दिए है। इस अवसर पर ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक जयप्रकाश के अलावा चैत सिंह, चंद्रपाल, नन्द किशोर, विजयपाल, मदन सिंह, रामपाल, रमेश कुमार, शिवम कश्यप मांगे राम, शिवम विनोद कुमार, आदि मत्स्य पालक मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें