नैनीताल – सेना में लेफ्टिनेंट बनी हल्द्वानी की बेटी गीतांजलि , ऐसे पाया मुकाम
Nainital News: उत्तराखंड की बेटियां अपनी लगन और मेहनत से माता-पिता के साथ ही देवभूमि का गौरव भी बढ़ा रही है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी की बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। हल्द्वानी निवासी गीतांजलि बगड़वाल ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास कर सेना की तैयारी शुरू की और कठिन परिश्रम के बाद उन्होंने यह मुकाम पाया है।
उनको एयरफोर्स कमांड हॉस्पिटल बेंगलुरु में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनाती मिली है। गीतांजलि के पिता घनश्याम बगड़वाल और माता आशा बगड़वाल है। गीतांजलि की उपलब्धि पर माता-पिता के साथ ही परिजनों में खुशी का माहौल है।
गीतांजलि के ताऊ कुबेर सिंह ने बताया कि गीतांजलि की प्रारंभिक शिक्षा मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर नैनीताल से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से बीएससी नर्सिंग का 4 साल का कोर्स किया।
यही नहीं पढ़ाई में होनहार गीतांजलि ने बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उत्तराखंड की CHO भर्ती में 12वीं रैंक पाई और उनकी तैनाती मंगोली नैनीताल में हुई। इसके बाद गीतांजलि ने लगभग चार महीने CHO के रूप में अपनी सेवाएं भी दी। इसके अलावा गीतांजलि ने एम्स में भी भर्ती परीक्षा पास की साथ ही सेना के लिए MNS नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा को भी पास किया। सेना से रिटायर सूबेदार मेजर अपने ताऊ कुबेर बिष्ट की प्रेरणा गीतांजलि के काम आई, और आज वह सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है।
पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें एयर फोर्स कमांड हॉस्पिटल बेंगलुरु में तैनाती मिली है। बेटी की उपलब्धि पर परिवार में बेहद खुशी का माहौल है। ताई चंद्रा बिष्ट और नाना प्रताप सिंह मेहरा और नानी सरस्वती मेहरा सहित परिवारजनों ने गीतांजलि को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें